यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, February 21, 2013

सीएमओ सहित कर्मचारियों के सस्पेंड पर लगाई मोहर
नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न

 सीहोर। गुरुवार को नगर पालिका परिषद की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रुप से विधायक रमेश सक्सेना उपस्थित हुए।
    नगर पालिका परिषद की बैठक में आज तत्कालीन सीएमओ डीएस परिहार, कर्मचारी देवेन्द्र चौहान, पीएचई के तारे बाबू, नगर पालिका सीहोर में पदस्थ हरिराम सिंह दाऊ द्वारा पिछले वर्षों में की गई लापरवाही और आर्थिक अनियमित्ताओं को लेकर उन्हें सस्पेंड
करने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। यहां  पर महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि तत्कालीन सीएमओ डीएस परिहार के कार्यालय में ही उपरोक्त आर्थिक अनियमित्ता की शिकायत उजागर हुई थी और उसकी फाइल भी तैयार की गई थी जिसको लेकर लंबे समय से यह मामला लंबित चल रहा था उसी को लेकर इन सभी को सस्पेंड करने की कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया फिलहाल सीहोर में दाऊ को छोड़कर सभी अन्यत्र जगहों पर कार्य कर रहे है। श्री परिहार वर्तमान में बालाघाट सीएमओ के रुप में कार्यरत है। इसके अलावा आज की बैठक में पेयजल के साठ लाख रुपए, डीजल के बारह लाख तथा बिजली के समान की खरीदी के नौ लाख पचास हजार रुपए के भुगतान का प्रस्ताव भी पारित किया गया। आज की बैठक में कांग्रेस की ओर से हमेशा की भंाति अशफाक खां द्वारा विरोध प्रकट करते हुए कहा गया कि जब पूर्व में ही खरीदी हो चुकी है तो बैठक में औपचारिकता क्यों की जा रही है, इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद पवन राठौर द्वारा भी भुगतान का विरोध प्रकट किया गया।

0 comments: