यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 12, 2011

सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का तृतीय चरण समाप्त

सीहोर। स्थानीय डाइट संस्था में दिनांक 3 जनवरी से शुरू हुए शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण का सोमवार को समापन हुआ । शिविर का पहला चरण 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक, द्वितीय चरण 9 नवंबर से 16 नवंबर तक लगाया गया था । इन शिविरों में लगभग 500 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । तृतीय चरण में 172 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । शिविर के समापन के अवसर पर प्राचार्य आलोक शर्मा ने शिक्षकों को शिक्षण संबंधी अनेक जानकारियां दीं और यह अपेक्षा की कि सभी शिक्षक अपना नेतिक दायित्व निभाते हुए ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। । प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया इनमें अनिल उपाध्याय, अभय जैन, अजय कुमार शर्मा, आर के त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह चौहान, उमा शुक्ला और अनिता दुबे द्वारा प्रदान किया गया ।

0 comments: