यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, January 17, 2011

आधा दर्जन कराते खिलाडिय़ों ने दिखाऐं जौहर


आठ कराते खिलाडिय़ों के मैडल
सीहोर। मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के आधा दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने छिंदवाड़ा में आयोजित हुई स्टेट लेबल ओपन कराते प्रतियोगिता में बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स के कराते खिलाडिय़ों ने अपने अपने आयु वर्ग में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन तांबे के पदकों पर कब्जा किया है। मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक लखन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा में  आयोजित दो दिवसीय मध्यप्रदेश ओपन राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गत दिनों चयनित कराते खिलाडिय़ों ने जौहर दिखाते हुए शारदा विद्यालय के छात्र स्वराज कंवरे ने गोल्ड मैडल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के जिमांशु शर्मा ने गोल्ड, चंद्रशेखर शासकीय महाविद्यालय की छात्रा निधि यादव ने गोल्ड मैडल, आइडियल महाविद्यालय के छात्र भगवान राजपूत व महात्मा गांधी महाविद्यालय के धर्मेन्द्र पचलासिया ने सिल्वर, सेंट मेरी के छात्र अशुतोष पंसारी, सेंट मेरी के छात्र दीपक वर्मा और राहुल वर्मा ने तांबे का मैडल हासिल किया है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रमेश सक्सेना, क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल, वरिष्ठï समाजसेवी अखिलेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के केदार सिंह बंगौरिया, वरिष्ठï साहित्यकार पंकज पुरोहित, स्वामी विवेकानंद कालेज के संचालक हरीश राठौर, रजनीश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, डॉ.अनीस खान, कराते प्रशिक्षक विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, पार्षद माखन परमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया आदि शामिल है।
राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत
सीहोर। श्यामपुर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना और समाजसेवी प्रदीप सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा अगले साल से एक फीसदी ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराने के निर्णय का स्वागत किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार सक्सेना ने कहा कि यह पहल करने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा। वर्तमान में किसानों को तीन फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा से आने वाले समय में किसानों को राहत मिलेगी। ठंड और पाले में अपनी फसल गंवा चुके इन किसानों ने इसे बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार सदैव भूमि पुत्रों और अन्नदाता किसानों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने कहा कि सरकार ब्याज दरों का पुनर्निर्धारण भी करेगी। किसानों से कर्जे की वसूली स्थगित करने के साथ ही एक वर्ष का ब्याज भी माफ कर दिया जाएगा। इसकी भरपाई सरकार करेगी।  उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लिए गए कर्ज पर एक वर्ष की ब्याज माफी के साथ ही अगले वर्ष से उनसे कर्ज राशि पर कम ब्याज लिया जाएगा। उन्होंने पाला प्रभावित कुछ गांवों का दौरा करने के बाद किसानों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।  इसके तहत किसानों से ऋण वसूली स्थगित करने सहित दलहन, अन्य फसलों, फलदार वृक्षों को पाले से पहुंचे नुकसान के तहत अलग-अलग मुआवजा राशि देने की बात बताई। इस अवसर पर उनके साथ सतीश धूत, अवध उस्ताद, महेश शर्मा, डॉ.रमेश राजपूत, विधासागर शर्मा, ओम प्रकाश राजपूत, रमेश साहू, रमेश सेन, नंदकिशोर मालवीय, रमेश राजपूत मामा, सत्तार खां, लखन कुशवाहा, विकास विश्वकर्मा आदि शामिल है।

0 comments: