यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 28, 2011

ग्रामीणों के विरोध के बाद भी जारी है घटिया निर्माण कार्य

सीहोर। ग्राम मुख्तार नगर में  प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क में भारी अनियमितताएं बरती जा रहीं हैं। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के कारण वर्तमान में जारी डामरीकरण अभी से उखडऩा शुरू हो गया है। इस संबंध में पूर्व सरपंच शमशुद्दीन सहित अनेक लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर इसकी शिकायत की। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने ग्रामीणों की परेशानी को सुनकर जांच का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया है कि ग्रामीणों के अनुसार यहां पर कार्य किया जाए। जिससे सरकार की राशि को नुकसान नही हो पाए। उन्होंने कहा कि यहां पर जारी सड़क के साथ ग्राम पंचायत और स्कूल के पास पुलिया का निर्माण किया जाए। जिससे बारिश के दिनों में स्कूल में पानी जमा नही हो सके। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से रामसिंह, जगरनाथ, मुन्नू खां, साहिद, जाबिर खां आदि शामिल है।

0 comments: