यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 28, 2011

स्टेट बाक्सिंग स्पर्धा के लिए चयन

सीहोर। कराते में नेशनल गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले जिले के एक मात्र बाक्सिंग किंग भगवान सिंह राजपूत का जबलपुर में जारी राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में चयन किया गया है। इस संबंध में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक लखन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जबलपुर में होने जा रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया है। श्री राजपूत वर्तमान में आइडियल इंस्टीट्यूड में फाइनल के छात्र है और बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स क्लब में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के खिलाड़ी है। उनकी इस उपलब्धि पर अनेक खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।  जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रमेश सक्सेना, क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल, वरिष्ठï समाजसेवी अखिलेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के केदार सिंह बंगौरिया, वरिष्ठï साहित्यकार पंकज पुरोहित, स्वामी विवेकानंद कालेज के संचालक हरीश राठौर, रजनीश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, डॉ.अनीश खान, कराते प्रशिक्षक विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, पार्षद माखन परमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया, निधि यादव, धर्मेन्द्र, जीमांशु शर्मा, हेमंत कुशवाहा, दीपक वर्मा, आशुतोष पंसारी, लखन पटेल, राहुल वर्मा, कृष्णा कुशवाहा, रति शर्मा, नरेश और कमलेश मेवाड़ा आदि शामिल है।

0 comments: