यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, February 4, 2011

कैंसर शिविर में 244 मरीजों का परीक्षण


प्रदेश के ख्यातनाम कैंसर सर्जन डा. दिग्पाल धारकर ने दी अपनी सेवाए
सीहोर। जिला अस्पताल में आज नि:शुल्क कैंसर तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के ख्यातनाम कैंसर सर्जन डा. दिग्पाल धारकर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में  244 मरीजों का परीक्षण किया जाकर उनको उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संतोष कुंवर तथा अपेक्स फार्मास्युटिकल  के डायरेक्टर व्ही कार्तिक की उपस्थिति में किया गया।  जिला अस्पताल में वर्ष 2001 से लगातार लगाए जा रहे शिविर का आयोजन जिला अस्पताल प्रशासन, जिला रेडक्रास सोसायटी, इन्दौर कैंसर फाउंडेशन तथा अपेक्स फार्मास्युटिकल के सहयोग से आज यहां पर किया गया। इस नि: शुल्क कैंप में इन्दौर से विशेष रुप से पधारे प्रदेश के ख्यातनाम कैंसर सर्जन डा. दिग्पाल धारकर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। उनके अलावा स्थानीय जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. अनिल शर्मा, डा.ए.एल.नामदेव, डा. ए.कुरेशी, डा. भरत आर्य, डा.मालती आर्य, डा. मनुहार सक्सेना, डा.रमेश वर्मा, डा. अरगल आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में कुल 244 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें से  11 मरीज कैंसर के रोगी पाए गए इनमें से छह बीपीए कार्ड धारक मरीजों का आपरेशन राज्य बीमारी सहायता निधि से तथा शेष पांच मरीजों का आपरेशन में डा. धारकर व्यक्तिगत फीस नहीं लेकर आपरेशन इन्दौर में करेंगे। शिविर का शुभारंभ सांई बाबा के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपेक्स फार्मास्युटिकल  के डायरेक्टर व्ही कार्तिक ने कहा कि जिस प्रकार से कैंसर के रोगियों  की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसके लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जरुरी हो गया है। उन्होंने अपनी कम्पनी की ओर से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहा कि डा. धारकर की सेवाएं लगातार मिलना शहर के लिए सौभाग्य की बात है उनकी सेवाओं से रोगियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नपा भी इस तरह के आयोजन में सहयोग प्रदान करती रहेगी। विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि डा. धारकर और सीहोर के डा. अनिल शर्मा के सहयोग के कारण ही कैंसर शिविरों का आयोजन होता रहा है  जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा.टीएन चतुर्वेदी सहित अन्य चिकित्सक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. आनंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में विधायक रमेश सक्सेना के प्रयासों से आई डिजीटल काल्पोस्कोप मशीन का लोकापर्ण किया गया इस मशीन के आने से कैंसर के मरीजों की जांच अब सीहोर में भी हो सकेगी। 

0 comments: