यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 5, 2013


बेहतर उपभोक्ता सेवाओं के लिए बिजली कंपनियाँ कृत-संकल्पित
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल द्वारा नवीन कनेक्शन भवन का लोकार्पण
ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज यहाँ गोविन्दपुरा स्थित बिजली नगर कालोनी में नवनिर्मित ''नवीन विद्युत कनेक्शन संभाग के भवन'' का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता सेवाओं के लिए बिजली वितरण कंपनियाँ कृत-संकल्पित हैं। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री नीतेश व्यास सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस भवन में नवीन विद्युत कनेक्शन संभाग का कार्यालय लगेगा। उपभोक्ता को बिना कार्यालय आए ही नए कनेक्शन देने की सुविधा कंपनी ने मुहैया करवाई है।
उपभोक्ताओं को इस कार्यालय से मिलने वाली सुविधाओं में एक फोन पर बिजली कनेक्शन की सुविधा प्राप्त होगी।
एक फोन पर बिजली कनेक्शन
  • भोपाल शहर के रहवासियों को नये कनेक्शन के लिए एक टेलीफोन कॉल घुमाकर नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की सुविधा।
उपभोक्ता को क्या करना है
  • बिजली उपभोक्ताओं को निम्न दाब नये कनेक्शन लेने के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2900400, 2581001 पर फोन करना होगा।
  • उपभोक्ता कंपनी के सेन्ट्रल काल सेंटर के टोल फ्री नं.-18004203300 पर कॉल करके भी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उपभोक्ता अपना पंजीकरण ऑनलाइन भी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें http://www.mpcz.co.in/ पर login कर आवेदन करना होगा।
  • जैसे ही किसी उपभोक्ता के नये कनेक्शन की आवश्यकता का फोन मिलेगा, कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ता के परिसर में पहँुच कर नये कनेक्शन के आवेदन के साथ-साथ सभी औपचारिकताएँ पूरी करेंगे। साथ ही डिमाण्ड नोट भी जारी करेंगे।
  • जैसे ही इस डिमाण्ड नोट में अंकित राशि विद्युत वितरण कंपनी के खाते में जमा होगी उसके तत्काल बाद उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगा दिया जायेगा तथा कनेक्शन चालू हो जाएगा।


0 comments: