यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 3, 2013

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की मादा तेंदुआ दुर्गा की मृत्यु

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज अपरान्ह मादा तेंदुआ दुर्गा का लगभग 19 वर्ष की अवस्था में वृद्धावस्था में निधन हो गया है। मादा तेंदुआ को वर्ष 2008 में लगभग 14 वर्ष की आयु में बालाघाट से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल लाया गया था।
पिछले एक हफ्ते से दुर्गा में वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों में अस्वस्थता के लक्षण देखे जा रहे थे। उसने दो दिन से अपना नियमित मांसाहार लेना बंद कर दिया था। लक्षणों के आधार पर दुर्गा को एंटीबायोटिक एवं एंटीहिस्टामाइन दवाएँ दी जा रही थीं। दुर्गा लम्बे समय तक वन विहार में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
सामान्यतः तेंदुए की औसत आयु चिड़ियाघर में 14 से 15 वर्ष होती है किन्तु दुर्गा लगभग 19 वर्ष तक जीवित रही।
दुर्गा के पोस्टमार्टम के बाद उसके आंतरिक अंगों को परीक्षण के लिये सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ एंड फोरेन्सिक पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर एवं पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहाँंगीराबाद भोपाल भेजा जा रहा है। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके यकृत एवं फेफड़ों सहित आंतरिक अंगों द्वारा काम करना बंद होना पाया गया है।


0 comments: