यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 9, 2013

केलीग्राफी एण्ड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में प्रवेश अब 31 जनवरी तक
प्रवेश, पुस्तकें तथा लेखन सामग्री मिलेगी निःशुल्क

 
कौमी काउंसिल बरा फरोग-ए-उर्दू जबान, नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निगरानी में केलीग्राफी एण्ड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में अब प्रवेश 31 जनवरी, 2013 तक दिये जायेंगे। पूर्व में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2012 थी। आवेदक को प्रवेश, पुस्तकें तथा लेखन सामग्री निःशुल्क दी जायेगी। यह कोर्स 2 साल का है। पहले वर्ष में ग्राफिक डिजाइन तथा केलीग्राफी और दूसरे वर्ष में ग्राफिक डिजाइन के साथ कम्प्यूटर की ट्रेनिंग नाममात्र शुल्क में दी जायेगी।
प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी तक कार्यालयीन समय में आवेदन-पत्र दे सकते हैं। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मेट्रिक पास या उसके समकक्ष अदीब या आलिम होना जरूरी है। उम्मीदवार को उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान तथा आयु 15 से 35 वर्ष होना चाहिये। सेंटर का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक का है। सेंटर में प्रवेश तथा ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं रखी गई है। साथ ही पुस्तकें तथा समस्त सामग्री निःशुल्क दी जायेगी।
विस्तृत जानकारी के लिये मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन, बाणगंगा स्थित उर्दू अकादमी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।


0 comments: