यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, March 26, 2011

रविवार से शुरू हो जाएगा ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर

सीहोर। इन दिनों पूरे देश की गली-गली,  मोहल्ले-मोहल्ले में सहित चौराहे-तिराहे पर वल्र्ड कप क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है। हर तरफ क्रिकेट का जुनून छाया हुआ है। इस बीच हर साल की तरह इस साल भी रविवार से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर साठ दिवसीय ग्रीष्म कालीन क्रिकेट शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए क्रिकेट का मैदान में तैयारियां पूर्ण हो गई है।
इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि साठ दिवसीय शिविर में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षकों के साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी खिलाडिय़ों द्वारा यहां पर आने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों को आधुनिक संसाधनों से गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की बारीकियों से अवगत किया जाएगा। इस संबंध में बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन कर साठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट कोच आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मुनीस अंसारी, महेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय क्रिकेटर मयंक जैन, गौरव खरे, चेतन मेवाड़ा, हेमंत केशरिया, अतुल कुशवाहा, अमित शर्मा, राजेश विलय सहित सोलह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो यहां पर आने वाले खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करेंगे। शिविर का रविवार को शुभारंभ सुबह छह बजे से किया जाएगा।

0 comments: