यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, March 24, 2011

रंगपंचमी पर मनी दीवाली

भारत की जीत के बाद आतिशबाजी और एसएमएस का दौर
मुबारक हो हिन्दुस्तान अब सामने है पाकिस्तान
सीहोर। अहमदाबाद में जैसे आष्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज  बे्रट ली की गेंद पर जैसे ही युवराज सिंह ने चौका लगाया वैसे ही रंग पंचमी की रात को दीपावली का नजारा देखने को मिला, दोपहर बाद से सूना मार्केट में अचानक चमक जैसी देखने को मिली। रंग पंचमी पर्व पर सुबह से ही लोगों को विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच का इंतजार किया जा रहा था, यही कारण था मैच प्रारंभ होने के बाद से ही रंग पंचमी का शोर समाप्त हो गया था। पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बाद में सचिन, सहवाग, गंभीर, विराट, युवराज सिंह तथा सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर कठिन लग रहे मैच को आसानी के साथ पांच विकेट से जिताने मे अहम भूमिका का निर्वहन किया। भारत की जीत के तुरंत के बाद ही रंग पंचमी की रात को सारे सीहोर में दीवाली का नजारा दिखाई देेने लगा, चारो तरफ आतिशबाजी का प्रदर्शन नजर आ रहा था। क्रिकेट प्रेमियों की प्रसन्नता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीत के तुरंत बाद लोगों ने एसएमएस करना प्रारंभ कर दिया था। अब भारत का सेमिफाइनल मैच चिरपरिचित प्रतिद्वन्धी पाकिस्तान के साथ होना है लोगोंं की निगाह अब सेमिफाइनल पर लग गई है।

0 comments: