यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, March 29, 2011

कांग्रेस ने की ईश्वर से जीत की कामना

पूरे देश की आवाज जीते देश
सीहोर, कांग्रेसजनों ने शहर के प्रसिद्ध और आस्था के केन्द्र मनकामेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा की, जिसमें ईश्वर से कामना की गई कि बुधवार को होने वाले भारत पाक मैच में भारत को रिकार्ड और ऐतिहासिक जीत मिले। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेन्द्र सिंह अरोरा ने बताया कि मनकामेश्वर मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला कांग्रेस महामंत्री महेन्द्र सिह अरोरा मिन्दी, पार्षद पवन राठौर, पत्रकार महेन्द्र मनकी ठाकुर, जिला कांग्रेस सचिव दिनेश भैरवे, राजू बोयत, सतीश दरोठिया, मुकेश राय, प्रदीप यादव, मटरू टेलर, मनोहर यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बताया गया है कि कांग्रेसजन विशेष पूजा सामग्री और प्रसाद के साथ मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंंने भगवान शिवशंकर एवं हनुमान जी के श्रीचरणों में नमन किया और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कहा है कि देश की टीम विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रही है, पूरे देश की आज एक ही आवाज है कि पाकिस्तान को शर्मनाक पराजय की ओर धकेला जाए, हम सभी को भरोसा है कि देश के खिलाड़ी महाविजय हासिल करेंगे। जिला कांग्रेस महामंत्री महेन्द्र अरोरा ने कहा कि सभी की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं, ईश्वर का आशीर्वाद निश्चित तौर पर भारतीय टीम के साथ रहेगा और हमारे देश की टीम पाकिस्तान को सेमीफायनल में हरा फायनल में प्रवेश करेगी और विश्वकप भी जीतेगी। कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर ने कहा कि भारत पाक के मैच को लेकर सभी में जिज्ञासा है, इस लिए सभी ने टीम को विजयी शुभकामनाएं दी हैं। पार्षद एवं जिला कांग्रेस महामंत्री पवन राठौर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का मनोबल ऊंचा है पाकिस्तान पर भारत की जीत निश्चित है। गौरतलब है कि शहर में स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में कांग्रेसजनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

0 comments: