यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, March 23, 2011

आधा दिन ही मनेगी रंगपंचमी

सीहोर। गुरुवार को रंग पंचमी का पर्व परम्परागत उत्साह और उमंग भरे वातावरण में मनाया जाएगा , हिन्दू उत्सव समिति द्वारा एक भव्य जुलूस भी निकाला जाएगा जिसकी जोरदार तैयारियां की गई है। पर विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होने के कारण रंग पंचमी का पर्व आधा दिन ही मनने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी रंगपंचमी पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह को भव्य रुप प्रदान करने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है। सभी वर्ग के लोगों को चल समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए गए है। लोग अधिक से अधिक संख्या में जुलूस में शामिल हो इसके लिए घर-घर आमंत्रण पत्र भेजे गए है। ज्ञातव्य है कि जब से हिन्दू उत्सव समिति द्वारा रंग पंचमी चल समारोह की जवाबदारी अपने कंधों पर ली गई है तब से पर्व का आनंद भी दोगुना हो गया है। हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर ने सभी रंग प्रेमियों से चल समारोह में शामिल होने की अपील की है। इधर विश्वकप का क्वार्टर फाइनल मैच भारत और आष्टे्रलिया के बीच रंगपंचमी को होने जा रहा है जिसको देखकर यही अंदाज लगाया जा रहा है कि रंगपंचमी का उत्साह भी दोपहर ढाई बजे से अधिक नहीं चल सकेगा।

0 comments: