यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, November 29, 2010

बस के पलट जाने से 14 यात्री घायल हो गए

 इछावर , नसरुल्लागंज से भोपाल की ओर आ रही बस के पलट जाने से 14 यात्री घायल हो गए। बस पलट जाने के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल इछावर लाया गया। रविवार की दोपहर में करीब सवा दो बजे नसरुल्लागंज से भोपाल की ओर आ रही गुप्ता बस सर्विस क्रमांक एमपी09- एस 6672 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए नादान घाट के निकट बस को पलट दिया जिससे 14 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घायल यात्रियों में भाई सिंह आत्मज जीवनिया बारेला, रुकमणी पत्नी उमाशंकर, धोलिया पत्नी दूरसिंह, लाल सिंह आत्मज नवलसिंह, जगदीश आत्मज रुपसिंह, सूर्या बाई पत्नी शिवराम, शाहबाई पत्नी लालजी राम, हरिसिंह आत्मज नाहलू, अर्जुन पिता भगवान सिंह, कालू आत्मज   मांगीलाल, देवी पत्नी भाई सिंह, सुनीता पत्नी अनिल, मधु पत्नी राजू, दिलदार आत्मज दिलासिया घायल हो गई। इन सभी को लोगों की मदद से ही बस से निकाला जा सका। सभी घायलों का उपचार के लिए इछावर अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने बयान लिए। नादान घाट के समीप हुए इस सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों भी घायल हुए है। पुलिस के अनुसार भाई सिंह और उसकी पत्नी देवी नसरुल्लागंज से काम के लिए भोपाल जा रहे थे कि रास्ते में ही बस पलटी खा गई। पुलिस के अनुसार इसमें देवी बाई को तो इछावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके पति की हालात गंभीर होने पर उसे सीहोर अस्पताल भेजा गया है।

0 comments: