यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 19, 2010

कहीं हुए कार्यक्रम, तो कहीं टाल दिए गए निर्देश

सीहोर,नगर एवं ग्रामीण सुरक्षा समिति के 12 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसका पालन जिले में कुछ ही थानों पर हो सका, यहां कार्यक्रम आयोजित किए गए, कुछ थानों पर इस दिशा निर्देश को टाल दिया गया। 18 नवम्बर को नगर एवं ग्रामीण सुरक्षा समिति के 12 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस आशय के दिशा निर्देश जारी किए गए थे कि सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाकर ग्रामीणों और शहरी नागरिकों से संवाद कायम किए जाएं, लेकिन जिले में अपवाद स्वरूप इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाने में सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मायाराम गौर सहित ग्रामीण क्षेत्र के नेता हेम सिंह ठाकुर, लालू बना सहित लगभग आधा दर्जन नेता उपस्थित थे। थाना प्रभारी चरण सिंह चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में सौ से भी अधिक सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मायाराम गौर ने कहा कि शासन का यह निर्णय लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। सुरक्षा समितियां सक्रिय रहने से अपराधों में कमी आती है तथा पुलिस और आम आदमी में संवाद कायम होने से भी कई बिगड़ी परिस्थितियां सामान्य हो जाती हैं। इसलिए लोगों को सक्रिय होकर पुलिस की मदद करना चाहिए। थाना प्रभारी चरण सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को बेफिक्र होकर पुलिस तक समस्या पहुंचना चाहिए ताकि समस्या का समाधान हो सके। अहमदपुर के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो सका। जिन थानों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहां पर औपचारिकता पूरी की गई। कई थानों से इस बात की जानकारी दी गई कि मुख्यालय से निर्देश तो दिए गए थे, लेकिन आयोजन कराने की तैयारी की जा रही है। बहरहाल स्थापना दिवस कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी कर कर्तव्यों की इतिश्री कर दी गई। और वो करते रहे इंतजार ....नगर और ग्रामीण सुरक्षा समिति की स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम कराने के दिशा निर्देशों को कितनी गंभीरता से लिया गया। इसका अंदाजा मेहतवाड़ा चौकी पर हुई अव्यवस्था से लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार मेहतवाड़ा चौकी से ग्रामीणों को इस आशय की जानकारी दी गई थी कि नगर और ग्रामीण सुरक्षा समिति की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर में आयोजित किया गया है। इस सूचना को पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण चौकी में पहुंच गए। बताया जाता है कि वहां पर ग्रामीणों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था न ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि कार्यक्रम कब होगा। ग्रामीणों ने इस संवाददाता को नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद कई ग्रामीण वापस लौट गए। उल्लेखनीय है कि मेहतवाड़ा जावर क्षेत्र में ही सबसे पहले ग्रामीण सुरक्षा समिति की शुरूआत 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा की गई थी, क्योंकि इसी क्षेत्र में सर्वाधिक अपराधिक घटनाएं ऐसी होती है, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से रोका जा सकता है।

0 comments: