यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, November 9, 2010

भीड़ बढ़ने से बसों में यात्रियों की फजीहत

सीहोर. पिछले दो दिन से बसों में भीड़ बढ़ने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस संचालकों द्वारा यात्रियों के बढ़ने का लाभ उठाते हुए मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है। जिससे यात्रियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार के बाद लोगों द्वारा अपने गतंव्य की ओर लौटना शुरू हो गया है। रविवार से बसों में अप्रत्याशित रूप से यात्रियों की वृद्धि होने का फायदा बस संचालकों द्वारा उठाया जा रहा है। इस ओर न तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। भाईदूज पर्व मनाने के बाद लोगों ने अपने गतंव्य की तरफ प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। रविवार की दोपहर बाद से इंदौर तरफ जाने वाले वाहनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। यह आलम सोमवार की शाम तक बदस्तूर जारी रहा। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। सीहोर से इंदौर तक का किराया सौ रुपए लिया जाता है, लेकिन रविवार की दोपहर से सोमवार की दोपहर तक जाने वाले यात्रियों से 110 से 120 रुपए तक वसूले गए। जिससे यात्रियों में नाराजगी का आलम भी देखा गया,लेकिन यह लोग कुछ करने की स्थिति में भी नहीं नजर आए। आश्चर्य का विषय यह है कि बीच में परिवहन विभाग द्वारा बसों पर किराया सूची चस्पा कराई गई, लेकिन अब किसी बस पर सूची चस्पा नहीं है।

0 comments: