यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 12, 2010

बालिका की संदिग्ध मौत

आंगनवाड़ी केन्द्र पर लगा था टीका, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
सीहोर.दो माह की मासूम बालिका की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। बालिका के परिजनों ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीके लगने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शिक्षक कालोनी निवासी ओमप्रकाश आत्मज माखनलाल दर्जी की दो माह की बेटी खुशी की गत दिवस मृत्यु हो गई। मध्यरात्रि को जब इन्हें अपनी बालिका मृत अवस्था में मिली तो उन्हें संदेह हुआ कि सुबह ही उनकी बेटी को आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीका लगाया गया है। कोतवाली पुलिस को इस आशय की सूचना दी,मृतिका के परिजनों द्वारा दी गई। चूंकि परिजनों ने आंगनवाड़ी केन्द्र में टीके लगने की जानकारी दी थी, इसी आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का कोई तथ्य उजागर नहीं हुआ है। यह बात अवश्य स्पष्ट हुई कि खुशी को आंगनवाड़ी केन्द्र से टीका लगा था और रात बारह बजे तक वह एकदम ठीक थी। तीन बजे उसकी मृत्यु हुई है। जिस दिन खुशी को टीका लगा था, उस दिन लगभग एक दर्जन अन्य बच्चों को भी उसी आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीका लगा था। खुशी की मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत ही हो सकेगा।

0 comments: