यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 10, 2010

एक लाख से अधिक का माल ले उड़े चोर

सीहोर.जिला मुख्यालय पर चोरों की गतिविधियों से लोगों को चिंता होने लगी है। बीती रात चोरों ने एक ही कालोनी में दो आवासों के ताले तोड़ दिए। एक सूने आवास से चोर लगभग एक लाख रुपए का माल ले जाने में सफल हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। सोमवार की रात चोरों ने एक बार फिर धमाल मचाया। स्थानीय शुगर फैक्ट्री चौराहे पर स्थित विवेकानंद कालोनी चोरों ने दो स्थानों पर धावा बोला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, पर चोरों का सुराग नहीं लग सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कोषालय में पदस्थ रामबाबू सक्सेना सोमवार की शाम को अपने विवेकानंद कालोनी स्थित मकान पर ताला लगाकर रायसेन गए थे। उन्हें मंगलवार की सुबह सात बजे पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। बताया जाता है कि चोर मकान से 35 हजार रुपए नकद तथा सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग एक लाख रुपए का माल ले गए हैं। उनके मकान का एक ताला घर के बाहर और दूसरा ताला छत पर मिला है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके। चोरों ने श्री सक्सेना के आवास के निकट रहने वाले प्रेस फोटोग्राफर संतोष कुशवाह के मकान के पिछले हिस्से के ताले भी तोड़े, लेकिन वह यहां से कुछ नहीं ले जा सके। दो स्थानों पर हुई चोरी से कालोनी में चिंता का वातावरण बन गया है।

0 comments: