यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, November 21, 2010

कार्य के तरीकों को देख हिदायत दी


सीहोर नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर चल रहे दावे आपत्ति के कार्यों का निरीक्षण कर राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आरडी खत्री ने कर्मचारियों को सही तरीके से कार्य करने की हिदायत दी। उनके द्वारा पांच केन्द्रों का दौरा किया गया आने वाले दिनों में अन्य केन्द्रों का भी दौरा करेंगे। इन दिनों शहर के सभी 35 वार्डों में मतदाता सूची में नाम बढ़वाने तथा दावे आपत्ति लगाए जाने कार्य चल रहा है। इन सभी वार्डों में कर्मचारी तैनात किए गए है। शनिवार की सुबह राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आरडी खत्री द्वारा पांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। गांधी शिशु विद्यालय, कस्तूरबा स्कूल तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के केन्द्रों पर पहुंचकर उन्होंने आपको कितने दिन की ट्रेनिंग दी गई है, कौन कौन से फार्म भर रहे है तथा रोजाना की रिपोर्ट सूचना बोर्ड पर चस्पा की जा रही है अथवा नहीं अदि की जानकारी प्राप्त की।

0 comments: