यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 3, 2010

11 सालों में दिसम्बर 3 बार ही बरसा

 पिछले 11 सालों में यह तीसरा अवसर है कि जब दिसम्बर में बारिश हुई है। इस साल के दिसम्बर को छोड़ दिया जाए तो पूर्व में दो बार ही बारिश हुई है जिसमें से एक वर्ष तो मामूली बारिश वो भी एक दिन ही हुई थी। इस दिसम्बर को छोड़ दिया जाए तो कायदे से 11 सालों में एक बार ही दिसम्बर में जोरदार बारिश हुई है ।  जानकारी अनुसार वर्ष 2009 में सीहोर जिले में 17 दिसम्बर को 25.2 और 18 दिसम्बर को 11.8 एमएम बारिश हुई। जबकि इससे पहले वर्ष 2003 में 27 दिसम्बर को केवल नसरुल्लागंज में 3 एमएम बारिश हुई थी और अब 2010 में दो दिसम्बर को बारिश हुई है। जबकि वर्ष 2000, 01, 02, 04,05, 06, 07 तथा वर्ष 2008 में एक भी दिन बारिश नहीं हुई थी देखना यह है कि 2010 के दिसम्बर में आने वाले दिनों में क्या स्थिति बनती है।  
रिकार्ड नहीं तोड़ सका नवम्बर माह 
नवम्बर माह में भी जिस प्रकार से बारिश का अगाज हुआ था उससे लग रहा था कि वर्ष 2009 की बारिश का रिकार्ड 2010 का नवम्बर माह नहीं तोड़ सकेगा। ज्ञातव्य है कि गत 11 सालों में इस साल सहित 4 बार ही बरसा था। जानकारी अनुसार वर्ष 2000 से लेकर वर्ष 2010 तक में नवम्बर माह की बारिश के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वर्ष 2009 में ही सबसे ज्यादा 93.8 एमएम बारिश हुई थी जिस प्रकार से 2010 में नवम्बर में बारिश का आगाज हुआ था उससे लग  रहा था कि इस बार रिकार्ड टूट जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। जानकारी अनुसार इस साल नवम्बर माह में 61.8 एमएम बारिश हुई है जिससे 11 सालो में सबसे अधिक बारिश का रिकार्ड नवम्बर 2009 के ही नाम रहा है। बहरहाल अब लोगों की निगाहें दिसम्बर की बारिश पर लग गई है।

0 comments: