यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 10, 2010

पिता के साथ उठी बेटी की अर्थी

बुदनी.बुधवार की रात एक शादी समारोह से अपनी मोटर साइकल से घर लौटते समय अंधी रफ्तार से आ रही पिकप की चपेट में आने से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बुदनी में पदस्थ सुपरवाइजर राजवीर सिंह चौहान एवं उनकी छोटी पुत्री विट्टी की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के राजवीर सिंह चौहान सामुदायिक भवन में आयोजित विवाह समारोह से अपनी पुत्री 18 वर्षीय पुत्री विट्टी  एवं भतीजे 16 वर्षीय   अंकित सेंगर को बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे कि पीछे  से पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीए 1394 ने टक्कर मारी दी जिससे वे दूर जा फिंकाए। चालक भागने का प्रयास करने लगा तो लोगों ने   पिटाई शुरू कर दी उसी दौरान थाना बुदनी के एक आरक्षक ने स्थिति को नियंत्रण में किया। तीनों घायलों को पहले बुदनी अस्ताल लाया गया डाक्टरों द्वारा तत्काल उन्हे होशंगाबाद रिफर कर दिया, जहां पहुचंने से पूर्व ही पिता पुत्री ने दम तोड़ दिया, अंकित को  भोपाल रेफर कर दिया गया। शादी समारोह में खुशी की जगह शोक छा गया। मृतक राजवीर सिंह चौहान एवं उसकी पुत्री की मौत का समाचार सुनकर शादी समारोह में सन्नाटा छा गया। गुरुवार को पिता- पुत्री की अर्थी उनके निवास से एक साथ उठी तो माहौल गमगीन हो उठा। अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोगों भाग लिया। यहां पर श्री परिहार,  श्री डावरिया, सीताराम यादव, डा. रमेश शर्मा, इन्दल सिंह सेंगर,  अर्जुन मालवीय, राजेश पाल, जितेन्द्र मालवीय, सुनील पंजाबी,  प्रभात भदौरिया, अशोक तिवारी, रघुवीर मालवीय, सीताराम यादव,एमएल मिश्रा, एमके माथुर ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

0 comments: