यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 23, 2010

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए शिविर शुक्रवार से शुरू

नि:शुल्क शीत कालीन मार्शल आर्ट शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को
सीहोर। जिले के प्रतिभाओं को आत्मरक्षा के ज्ञान के साथ उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए मास्टर ऑफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के तत्वाधान में आगामी एक जनवरी से नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स मैदान पर होने जा रही राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे नि:शुल्क शीत कालीन दस दिवसीय मार्शल आर्ट केम्प का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक लखन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दस दिवसीय शीत कालीन मार्शल आर्ट केम्प नगर के बीएसआई क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। जिसमें एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर में तीन दिन बेसिक एक्साइज नान चाकू और लाठी चलाने के अलावा तीन दिन किक, पंच, ब्लाक, फाइट और एक दिन पूर्ण रूप से इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। शिविर के समापन के बाद इसमें से जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। जिससे आगामी एक जनवरी से होने वाले राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अपनी कला के प्रदर्शन का मौके मिलेगा। उन्होंने जिले के सभी कराते खिलाडिय़ों से नि:शुल्क शीत कालीन दस दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर में आने की अपील की है। जिससे प्रतिभाशाली कराते खिलाडिय़ों को आने वाले समय में राज्य स्तरीय और उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में मौका मिल सके।उन्होंने बताया कि नि:शुल्क शीत कालीन दस दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर में प्रमुख रूप से विमला ठाकुर, हेमंत कुशवाहा, भगवान राजपूत, निधि यादव, अशोक मेवाड़ा, संजय नामदेव, कमलेश मेवाड़ा, लखन पटेल, रति शर्मा और दया राम आदि प्रशिक्षकों की टीम का गठन किया गया है। जो इस शीत कालीन दस दिवसीय शिविर में आने वाले कराते खिलाडिय़ों को कराते का अभ्यास प्रदान करेंगे। शिविर का समय सुबह साढ़े सात बजे से सुबह नौ बजे तक रहेगा।

0 comments: