यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 26, 2010

ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का चढ़ा नशा

तारा सेवानिया और बरखेडा हसन की शानदार जीत
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से इन दिनों जिला मु यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित रोजगार गारंटी के तहत ग्राम बरखेड़ा हसन में नवनिर्मित क्रिकेट मैदान पर इन दिनों जमकर चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। रमेश सक्सेना फेंस क्लब के तत्वाधान में जयहिन्द कांवेन्ट स्कूल मैदान पर जारी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए दो मैचों में तारा सेवानिया और बरखेड़ा मुस्कान क्लब ने शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। इस संबंध में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति के पदाधिकारी और युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को खेल गए पहले मैच में ग्राम बालाचौन के कप्तान प्रकाश ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ग्राम तारा सेवानिया क्रिकेट टीम
ने जैसे-तैसे सात विकेट खोकर निर्धारित दस ओवर में 59 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मुकेश ने 24 रनों की पारी खेली। ग्राम बालाचौन क्रिकेट टीम जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्धारित दस ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 54 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसमें श्याम ने 18 रन, कप्तान प्रकाश ने 10 रन और भोला ने छह रनों की संघर्षमय पारी खेली। इस तरह ग्राम तारा सेवानिया क्रिकेट टीम ने ग्राम बालाचौन क्रिकेट टीम को पांच रनों के कम अंतराल से इस रोमांचक मुकाबले में हारा दिया। इसी तरह एक अन्य मैच में बरखेडा हसन टीम ने निर्धारित दस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 84 रनों का स्कोर का स्कोर
खड़ा किया। जिसमें शैलेन्द्र और सतीश ने 14-14 रन और पचोन ने 16 रन और जगदीश ने 11 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहमदपुर क्रिकेट टीम ने निर्धारित दस ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 35 रन ही बनाए। इस प्रकार बरखेड़ा मुस्कान क्लब क्रिकेट टीम ने 49 रनों के विशाल अंतर से
जीत दर्जकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर समिति के नंदकिशोर विश्वकर्मा, अवधनारायण मालवीय, इब्बे हसन, अभिषेक शर्मा, विकाश विश्वकर्मा, सुरेश राजपूत, दिनेशविश्वकर्मा और प्रदीप शर्मा आदि ने खिलाडिय़ों का पुरस्कार प्रदान किए।

0 comments: