यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 4, 2010

विकलांगों ने अपना लोहा मनवाया




जिले भर से आए विकलांगों ने यह बात साबित की कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वे भी किसी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं है। जीवन के हर क्षेत्र में वे अपना लोहा मनवाने में सफल हुए। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को विश्व विकलांग दिवस पर सामाजिक संस्था तथा पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें जिले से आए विकलांगों ने उत्साह से भाग लिया । सुबह सिंधी कालोनी से अरुषि संस्था ने विकलांगों की रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में निशक्तजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इनके हाथों में तखतियां थी जो यह लेकर चल रहे थे। कई विकलांग ट्राइसिकल पर चल रहे थे अरुषि के कार्यालय से प्रारंभ होकर यह रैली बस स्टैंड, भोपाल नाका से होती हुई आवासीय खेलकूद विद्यालय पहुंची। रास्ते में इनका स्वागत समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा किया गया। रैली का समापन आवासीय खेलकूद विद्यालय पर हुआ। यहां पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोला फेंक जूनियर वर्ग में निक्की वर्मा प्रथम, सुरेश कुशवाह द्वितीय, अजय दुबे तृतीय। सीनियर वर्ग में ओमप्रकाश मोगराराम प्रथम, कचरूमल द्वितीय, देवेन्द्र ठाकुर लाड़कुई तृतीय। भाला फेंक सीनियर में अर्जुन सिंह प्रथम, करण सिंह द्वितीय, कचरूमल तृतीय। लंबी कूद जूनियर वर्ग में निक्की वर्मा प्रथम, कमल सिंह द्वितीय, संदीप वर्मा तृतीय। सीनियर वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम, संतोष राठौर द्वितीय, सतीश शर्मा तृतीय। 100 मीटर दौड़ जूनियर में निक्की वर्मा प्रथम, अजय दुबे द्वितीय, संतोष वर्मा तृतीय। सीनियर वर्ग में संतोष राठौर प्रथम, सतीश वर्मा द्वितीय, विनोद कुशवाह तृतीय। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ जूनियर में निर्मला प्रथम रहीं, जबकि  बालिका वर्ग सीनियर में 100 मीटर दौड़, गोला फेंक तथा लंबी कूद में रिन्की वर्मा तथा गुलनाज ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा आवासीय खेलकूद विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं और युवतियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली का निर्माण कर लोगों को अंचभे में डाल दिया। सभी ने इनकी प्रतिभा की मुक्तकंठ से तारीफ की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विधिक सेवा प्राधिकरण के अरूण श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने आयोजन की सराहना की।

0 comments: