यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 19, 2010

एसपी के निर्देशों पर नहीं हो रहा पालन

 सीहोर जिले में इन दिनों थानों में एसपी के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। कई थानों के फोन खराब पड़े है तो कई थानों में आज भी आरक्षक और सैनिक ही फोन उठा रहे है ।ज्ञातव्य है कि जिला पुलिस अधीक्षक केडी पाराशर ने कार्यभार संभालने के बाद ही इस बात की ताकीद दी थी कि थानों में फोन उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मी द्वारा उठाए जाए जिस पर कुछ दिन ही अमल हो सका है पर अब जिले के कई थानों की स्थिति यह है कि उपनिरीक्षक तो दूर सैनिक फोन उठा रहे है तथा जहां पर प्रधान आरक्षक फोन उठा रहे है वहां पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जा रहे है। इछावर थाने में पदस्थ सैनिक की मौत के मामले में भी थाने से उनके परिजनों को उचित जानकारी फोन पर नहीं मिल पाई। टीआइ हेमपाल सिंह सिंघई ने बताया कि थाने में होने की स्थिति में मैं ही फोन उठाता हूं मुझे भी इस प्रकार की शिकायत मिली है स्टाफ को हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा नसरुल्लागंज का फोन बंद रहता है।

0 comments: