यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 2, 2010

कंजरों पर लगाएंगे लगाम : एसपी

 आष्टा,क्षेत्र में कंजरों द्वारा किए जा रहे अपराधो पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम से कंजरो के हौसले पस्त होंगे। इस प्रकार की मुहिम शीध्र ही और भी बडेÞ पैमाने पर चलाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक केडी पाराशर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि आष्टा थाना क्षेत्र के साथ ही कंजरो के सभी ठिकानों तथा कार्यक्षेत्र पर गश्त के माध्यम से तथा दबिश देकर रोक लगाई जाएगी। क्षेत्र में कंजरों के माल की खपत तथा इसकी खरीद-फरोख्त में लगे लोगों पर भी नजर रखकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस क्षेत्र की कंजर समस्या को समाप्त करना मिशन का रूप ले चुका है। आष्टा थाना मे लगाए अपने दरबार मे जहां पुलिस कर्मियों के अच्छे कामों की प्रशंसा की, वहीं कुछ को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीके भामरे, थाना प्रभारी हनुमंतसिंह राजपूत को भी चल रहे कार्यों के लिए प्रशंसा मिली तथा कई प्रधान आरक्षकों का लक्ष्य देकर कार्य करने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री पाराशर ने आम लोगों से भी कंजरों के मामले में सहयोग की अपील की जो लोग भी इनके माल को खरीदते हैं उनकी जानकारी देने वालों के बारे मे पूरी गोपनीयता रखी जाएगी। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जिले मे आष्टा थाना पूर्व में भी प्रशंसा पा चुका है।

0 comments: