यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, December 29, 2010

दो घंटे से भी अधिक समय तक लगा जाम

सीहोर। मंगलवार की रात को बुदनी मिडघाट पर जाम लग जाने के कारण  लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस की सक्रियता के कारण यातायात करीब दो घंटे के बाद सुचारु हो सका।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमेशा की भांति मंगलवार की देर रात को एक बार फिर जाम की स्थिति बन गई। बुदनी मिडघाट पर भोपाल से होंशगाबाद की और होंशगाबाद से भोपाल की ओर आने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरु हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस बल सक्रिय हुआ है और वाहनों को कतारबृद्ध तरीके से रवाना करना का क्रम शुरू किया गया तब जाकर रात करीब बारह बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका।

0 comments: