यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, December 6, 2010

दो सगे भाईयों को आजीवन कारावास

 सीहोर ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने हत्या के आरोपी दो सगे भाईयों को आजीवन कारावास और पांच-पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा की गई। अभियोजन के अनुसार 7 अप्रैल 2010 को बिलकिसगंज के ग्राम कलमखेड़ा निवासी 45 वर्षीय जुझार सिंह आत्मज जगन्नाथ कोरकू अपने छोटे भाई 40 वर्षीय कमल सिंह के साथ घर जा रहा था, यह दोनों जब सवाई सिंह आत्मज देवीसिंह तथा प्रहलाद आत्मज देवीसिंह के घर के सामने से निकल रहे थे, तब इन दोनों ने यह कहकर उन्हे रोक लिया कि यहां से क्यों निकल रहे हो। जुझार सिंह और कमल कोरकू को दोनों के सवाल नागवर गुजरे उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि यह सार्वजनिक रास्ता है तथा आने जाने के लिए हम इसका शुरू से ही उपयोग करते रहे हैं। इनके जबाब से सवाई सिंह और प्रहलाद बिखर गए और दोनों अपने घर से लाठी ले आए। जब तक जुझार सिंह और कमल सिंह को कुछ समझ में आता, इससे पहले दोनों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। कमल सिंह की इस हमले में मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी सरपंच द्वारा थाना बिलकिसगंज को दी गई। जिस पर सवाई सिंह और प्रहलाद के विरूद्ध मारपीट तथा हत्या का प्रकरण कायम किया गया। जिला सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सवाई सिंह और प्रहलाद के विरूद्ध हत्या का अपराध दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है। 24 पृष्ठीय निर्णयजला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने अपने 24 पृष्ठीय निर्णय में दोनों सगे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा जुझार सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप भी दोष सिद्ध पाया गया। जिस पर दोनों को एक-एक वर्ष का कारावास और 250-250 सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। घायल जुझार सिंह द्वारा ही यह बयान दिए कि आरोपियों ने डंडों से उनके साथ मारपीट की थी। जिससे उसके भाई कमल सिंह की मृत्यु हो गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने जिस लाठी को बरामद किया था, उस पर रक्त के निशान पाए गए। उल्लेखनीय है कि इस सनसनीखेज घटनाक्रम से बिलकिसगंज के ग्राम कलमखेड़ा में मामूली बात पर हुई हत्या को लेकर चर्चाएं व्याप्त हो गई थीं। आज निर्णय के बाद गांव में एक फिर प्रकरण की चर्चा हुई।

0 comments: