यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 22, 2012

प्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है मुख्यमंत्री





मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी श्रीमति साधना सिंह के साथ बुदनी तहसील के धार्मिक स्थल बांद्राभान स्थित रूद्र ब्रम्हचारी तपस्वी जोगेश्‍वरी बाईराम माताजी तपोवन आश्रम पहुंचे और आचार्यस्वामी श्रीरामकमलदास जी वेदांती महाराज द्वारा की जा रही राम कथा का श्रवण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बांद्राभान में माँ नर्मदा की पूजा अर्चनाकर प्रदेश के विकास एवं जनता की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि परहित से बडा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है और मुख्यमंत्री होने के नाते मैं उनका प्रथम सेवक हूँ। उन्होंने कहा कि मानवता को खोने न दें ,बेटा और बेटी को समान माने ओर सबकी सेवा करें इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। 
नर्मदा पवित्रीकरण हेतु योजना बनी
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्मदा पवित्रीकरण हेतु 13 सौ करोड़ रूपये लागत की योजना तैयार की गई है जिसका शुभारंभ अप्रैल माह से नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्‍व के पहले गौ-अभ्यारण की स्थापना प्रदेश में की जा रही है जिसका भूमिपूजन शाजापुर जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया में 24 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने तीर्थदर्शन योजना, निशुल्क दवा वितरण योजना सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्ति में धन की कमी बाधक नहीं बनें इसके लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण योजना बनाई गई है। 


मुख्यमंत्री ने पाँच संकल्प दिलाए
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जनसमूह को पाँच संकल्प दिलाए जिनमें बेटा बेटी में समान व्यवहार, गौसेवा तथा गौसंरक्षण, नदियों को स्वच्छ बनाने, प्रत्येक बच्चा स्कूल जाये तथा गांव को पूर्णतः नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया और कहा कि अब मैं प्रदेश में एक भी शराब की नई दूकान नहीं खूलने दी जाएगी। इस अवसर पर वनमंत्री श्री सरताज सिंह, अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड श्री रामपाल सिंह, अध्यक्ष वनविकास निगम श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष म.प्र. प़ाठ्यपुस्तक निगम श्री तेजसिंह सेंधव, अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, अध्यक्ष मार्कफेड श्री रमाकांत भार्गव जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष बीज निगम श्री मधुकर राव हर्णे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, अध्यक्ष नगर पंचायत शाहगंज श्रीमती चन्द्रकला मेहरा, श्री सुभाष पंजाबी, माया नारोलिया, श्री महेश उपाध्याय, श्री रामसेवक पटैल मंझले भैया सहित बडी संख्या में श्रद्घालूजन उपस्थित थे।  
 

0 comments: