यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 20, 2012



 20 12  2012 पर फहराया परचम
गुजरात के मुख्यमंत्री ने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाते हुए एक फिर विजयश्री का वरण किया है। इस विजय ने 20 12  2012 की यादगार तारीख को मोदी की यादगार जीत में परिवर्तित कर दिया है। मोदी की यादगार जीत इस मायने में भी मानी जा रही है आज की तारीख 20 12  2012 उनके लिए प्रधानमंत्री पद के लिए रास्ता खोल सकती है। 
तो टीम अन्ना और टीम केजरीवाल का प्रभाव?
जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपना परचम फहराया उसको देखकर तो यही लगा रहा है कि टीम अन्ना और टीम केजरीवाल की बातों का प्रभाव नहीं रहा है। जिस तरह से यह टीमें अपने काम का अंजाम दे रही है उससे तो यही लगता था कि कांग्रेस भारतीय राजनीति के परिदृश्य से ही बाहर हो जाएगी लेकिन  हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने यह साबित करने की कोशिश की है कि टीम अन्ना और टीम केजरीवाल का प्रभाव प्रचार में अधिक है। मंडी चुनाव ने उतरवाई फिल्म
चौंकिए नहीं आज सीहोर में कुछ ऐसा ही हुआ है यह तो वक्त ही बताएगा कि मंडी चुनाव में किस की फिल्म बनी और किस की बिगड़ी पर आज पुलिस ने आवासीय स्कूल के बाहर चेकिंग कर उन लोगों की कार से फिल्म उतार दी जिनकी कार पर काली फिल्म लगी हुई थी एसडीओपी और एसडीएम के दिशा निर्देशन में मतपेटियों के आने का इंतजार किया जा रहा था जिसका लाभ वाहनों की चेकिंग कर उठाया गया। मौसम की पहली दोपहर ठंडी
 20 12  2012 की दोपहर इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी दोपहर कही जाए तो शायद अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा दो दिन से सुबह ओंस गिर रही है हल्का कोहरा भी नजर आ रहा है ऐसे में बुधवार की शाम से ही सर्दी का जोर दिखाई दे रहा था गुरुवार की सुबह सबसे ज्यादा ठंड पड़ी यही आलम सारा दिन बना रहा दोपहर को भी तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रात में 2 डिग्री की और भी गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बिग बास का चयन परिणाम के बाद
मंडी चुनाव आज शांति पूर्वक तरीके से हो गए है अब सभी को परिणामों का इंतजार है चंूकि विधानसभा के चुनाव नजदीक है इसलिए इस बार मंडी चुनाव बिना बास के लिए लड़े जा रहे थे कोई राजनीतिज्ञ प्रत्याशी को सामने आकर समर्थन देने से इसलिए कतरा था क्यों कि विधानसभा चुनाव में उनके लिए सरदर्दी हो जाएगी इसी को देखते हुए बिग बास के बिना ही चुनाव लड़े गए अब चुनाव परिणाम आने के बाद जो जीतेगा वो अपना बास चुन लेगा। 

0 comments: