यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 22, 2012


थानों में आने वाले लोगों के साथ पुलिस का हो सौहार्दपूर्ण व्यवहार 

गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि थानों में आने वाले लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। गृह मंत्री सिंगरौली में रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिलों की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

गृह मंत्री ने कहा कि बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अमले के साथ विश्वसनीयता और भरोसे के संबंध स्थापित किये जाए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर जन-प्रतिनिधियों तथा नागरिकों के साथ नियमित बैठके होनी चाहिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन डॉ. जी.आर. मीणा ने बताया कि पुलिस बल द्वारा गाँवों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनता से मेलजोल बढ़ाया जा रहा है। बैठक में रीवा जोन के सभी जिला पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।


0 comments: