यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 22, 2012


स्कूलों में संचालित अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करें - कमिश्नर श्री गर्ग 
- कमिश्नर भोपाल संभाग श्री प्रवीण गर्ग ने निजी शिक्षण संस्थाओं में अनाधिकृत संचालित वैन, टाटा मैजिक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए हैं । उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को निर्देश दिए हैं कि भोपाल शहर में  1137 वैन और टाटा मैजिक संचालित हो रही  हैं । उनकी समस्त जानकारी पंजी में दर्ज कर निर्धारित प्रपत्र पर कम्प्यूटर में फीड कराई जाये । जिससे अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैन और टाटा मैजिक की कम्प्यूटर में प्रविष्टि के समय यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही वाहन मालिक के कितने वाहन पंजीकृत हैं । उनके नाम और वाहनों की संख्या अलग से सूची बनाकर प्रस्तुत करें । कमिश्नर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि वैन और टाटा मैजिक का अनाधिकृत संचालन तत्काल रोका जाये । अनाधिकृत संचालन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये । 

0 comments: