यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 18, 2012


पेंशनर्स समाज की अमूल्य धरोहर
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल पेंशनर्स दिवस समारोह में
ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पेंशनर्स समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनके अनुभवों का भरपूर लाभ उठाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का पूरी सह्रदयता तथा संवेदनशीलता से निराकरण किया जाये। श्री शुक्ल आज रीवा में पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि पेंशनर्स समाज के लोग एक स्थान पर मिलते हैं, इससे उनमें जीवंत सम्पर्क बना रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का गठन सामूहिक आधार पर हुआ है, अकेले नहीं जिया जा सकता है। आपस में एक-दूसरे से मिलने में मधुर संबंध बना रहता है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के दुःख में सहभागी होना तथा समस्याओं का निराकरण कराने में पूरी मदद करना हमारे समाज की ही विशेषता है। श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशील हैं। इसके लिये उन्होंने वृद्धजन पंचायत का आयोजन कर मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना आदि की शुरूआत की है। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर पेंशनर्स को सम्मानित कर पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को कमिश्नर श्री प्रदीप खरे तथा पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष श्री के.डी. सिंह ने भी संबोधित किया।

0 comments: