यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 18, 2012


25 हजार आदिवासी युवाओं को दिलाया जायेगा प्रशिक्षण
प्रदेश में इस वर्ष आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा 25 हजार आदिवासी युवाओं को कौशल उन्नयन के लिये प्रशिक्षण दिलवाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह प्रशिक्षण 89 आदिवासी विकासखण्ड में अनिवार्य रूप से एक जनवरी से प्रारंभ किये जाने के निर्देश विभाग द्वारा संबंधित कलेक्टरों को दिये गये हैं। प्रशिक्षण के लिये विभाग के बजट में 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षण के लिये जिला-स्तरीय समिति भी गठित की गई है। चयनित आदिवासी युवाओं को 100 से अधिक ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिन एजेंसियों के माध्यम से चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा, उन्हें 75 प्रतिशत से अधिक को रोजगार दिलाये जाने की शर्त भी रखी गई है। यह प्रशिक्षण प्रमुख रूप से स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार किये गये हैं। इनमें कम्प्यूटर, एकाउंटिंग, टूर एवं ट्रेवलिंग, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, वेल्डिंग, गारमेंट मेन्यूफेक्चरिंग, हास्पिटेलटी एवं मोबाइल रिपेयरिंग आदि प्रमुख हैं। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं की आवासीय व्यवस्था के निर्देश भी दिये गये हैं।आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा अगले वर्ष 2013-14 में 50 हजार युवा को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलवाये जाने का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिये स्थानीय स्तर पर युवाओं से चर्चा कर उनका डाटा बेस तैयार किया जा रहा है।

0 comments: