यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 30, 2012


कार्यशाला संपन्न 
सीहोर | 
 
   शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में राष्ट्रीय हरित कोर एन.जी.सी. योजना अंतर्गत जिले के एन.जी.सी. प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हुई।
    प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर ने बताया कि पर्यावरणीय जन जागरूकता, शालाओं में वृक्षारोपण एवं अन्य पर्यावरणीय गतिविधियों के संचालन हेतु सीहोर जिले के समस्त ईको क्लब प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में आयोजित कार्यशाला में एकत्रित हुए। कार्यशाला में इछावर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी एवं सीहोर तहसील के नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री आर.के.बांगरे, जिला समन्वयक श्री शिखरचन्द जैन, सहायक संचालक श्री रिजवी, श्री हरिनारायण मिश्रा ने हरित क्रांति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। केन्द्रीय पर्यावरण संस्थान भोपाल के श्री दिलीप चक्रवर्ती सी.ई.ई. ने जिले के समस्त ईको क्लब प्रभारियों को पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रभावी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री एच.एन.वर्मा एवं श्री दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर श्री दीपसिंह राठौर, श्री स्वतंत्र पाठक और श्री शंकरलाल वर्मा भी उपस्थित थे।
 

0 comments: