यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 14, 2012

विजय दिवस 16 दिसम्बर को रवीन्द्र भवन में समारोह

 
भारत-पाक युद्ध (1971) में पाकिस्तानी सेनाओं ने भारतीय रणबाँकुरों के सामने घुटने टेकते हुए आत्म-समर्पण किया था। चौदह दिन तक चले इस युद्ध में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोरा के समक्ष हथियार डाले थे।
भारत में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 16 दिसम्बर को वित्त मंत्री श्री राघवजी के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय रवीन्द्र भवन में विजय दिवस कार्यक्रम होगा।
सेवानिवृत्त सैन्य कार्मिकों के संगठनों और सैनिक कल्याण संचालनालय ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है। कार्यक्रम पूर्वान्ह 11.30 बजे से होगा।


0 comments: