यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, December 17, 2012


28 साल बाद हारे गम नहीं पर हार ने घर देख लिया 
आज 28 साल इंग्लैंड टीम ने भारत से टेस्ट सीरिज जीत कर भारतीय क्रिकेट को इस बात का संकेत साफ तौर पर दे दिया है कि अब भारतीय मैदान पर कोई सी भी टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है। भारत के दौरे पर जब इंग्लैंड टीम आई तो यही कहा जा रहा था कि भारत इंग्लैंड से हुई हार का बदला लेगा पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत से विशेषज्ञों की इस बात को बल भी मिला था पर जिस तरह से दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा 

और चौथा टेस्ट मैच ड्रा हुआ उससे क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा झटका इस बात का नहीं लगा कि भारतीय टीम हारी है हार जीत को खेल का अंग पर जिस तरह से भारत की पिचों पर भारतीय स्पिनर फेल हुए और उन्हीं पिचों पर इंग्लैंड के स्पिनरों ने दुनिया में स्पिनरों को शानदार तरीके से खेलने में माहिर भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उसका गम अधिक है यहां पर एक पुरानी कहावत याद आ रही है कि बुढिय़ा के मरने को कोई डर नहीं है डर तो इस बात का है कि मौत ने घर देख लिया है भारतीय टीम पर यह कहावत चरितार्थ बैठ रही है कि हार का कोई गम नहीं है पर हार ने घर देख लिया है कल तक भारतीय पिचों पर भारतीय स्पिनरों का जलजला चला करता था अब उन्हीें पिचों पर विदेशी गेंदबाजों का भी जलजला चलेगा तो अन्य सीरिजों के परिणाम भी इसी तरह के रहेंगे। 

0 comments: