यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 18, 2012


कामगारों को मतदान के लिए 20 दिसम्बर को अवकाश
प्रदेश में कृषि उपज मण्डी समितियों के निर्वाचन-2012 में 20 दिसम्बर को मतदान में कामगारों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अवकाश मिलेगा। कामगारों को यह अवकाश साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर दिया जाएगा। श्रमायुक्त ने मण्डी क्षेत्र में आने वाले कारखानों के प्रबंधकों तथा कृषि उपज मण्डी के नियोजकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

सप्ताह में सातों दिन कार्य करने वाले कारखानों के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घण्टे की सुविधा दी जाएगी। इसके अनुसार प्रथम पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पूर्व बंद तथा दूसरी पाली नियमित से दो घण्टे बाद प्रारंभ होगी। इससे कामगार अपना मतदान कर सकेंगे।

निरंतर प्रक्रिया (कंटीनियुअस प्रोसेस) की श्रेणी के कारखानों के श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए बारी-बारी से मतदान की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments: