यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 24, 2010

24 तारीख के 24 घंटे पहले शहर में जिज्ञासा का माहौल

सीहोर 24 तारीख के 24 घंटे पहले शहर में चल रहे जिज्ञासा भरे माहौल में अयोध्या फैसला अगले आठ दिन के लिए टल जाने पर न केवल पुलिस जिला प्रशासन बल्कि आम जनता ने भी राहत की सांस ली। जिला मुख्यालय पर 24 सितम्बर को लेकर पिछले चार दिनों से जिज्ञासा भरा माहौल देखा जा रहा था। पुलिस और प्रशासन द्वारा एतिहायत के तौर पर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। वहीं सभी वर्गों के लोगों द्वारा शांति, सद्भाव के साथ रहने की अपील लगातार की जा रही थी। बुधवार और गुरूवार की दोपहर तक यह माहौल लगातार बना रहा। शुक्रवार को आने वाले निर्णय को लेकर अटकलों का दौर चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए एतिहायत के कदमों के दौरान 3 स्थायी, 83 वारंटी तथा 30 आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कई ऐसे लोग भी पुलिस की चपेट में आए, जो जुआ खेल रहे थे। सभी के विरूद्ध 107, 16 की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान समूह बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े रहने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी प्रकार के सशस्त्र लेकर धूमने पर भी पाबंदी रहेगी। फैसले को देखते हुए जिला मुख्यालय पर आरएफ के 120 जवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के दौर अधिकारी, एसएएफ के जवानों की बटालियन भी विशेष रूप से बुलाई गई है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोर्स को अगले एक सप्ताह तक यहीं रोके जाने का आग्रह मुख्यालय के अधिकारियों से किया जा रहा है। विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल आज दिनभर तैनात रहा। पुलिस शांति-सद्भाव के लिए विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चारत रही।

0 comments: