यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 27, 2010

लोक कल्याण के लिए बांटी जा रही नामावली


सीहोरा श्राद्ध पक्ष में भी लोग बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक श्री गणेश मंदिर में सैंकड़ों लोग आ रहे है। रविवार को भी भगवान श्रीगणेश का नयनाभिरामी श्रृंगार किया गया। यहां से लोक कल्याण के लिए द्वादश नामावली का भी वितरण बड़ी संख्या में किया जा रहा है। इस बार बारह दिवसीय मेले में लाखों लोगों ने ऐतिहासिक श्री गणेश मंदिर पहुँचकर दर्शन लाभ प्राप्त किए थे। सीहोर जिले से ही नहीं बल्कि भोपाल,रायसेन, विदिशा और अन्य कई जिलो से भक्त जनों ने आकर अपने मनोरथ सिद्ध करने के लिए भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की। यहां पर ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी श्रद्धालु भक्तजन सच्चे मन से भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना वो अवश्य पूरी करते है। यही कारण है कि रोजाना यहां पर सैंकड़ों की संख्या में लोग आकर दर्शन लाभ प्राप्त करते है पर बुधवार और रविवार को बाहर से आने वालो ंभक्तों की संख्या काफी रहती है। श्राद्ध पक्ष के चलते रविवार को भी यहां पर कई दर्जन परिवारों ने सुबह से लेकर रात तक दर्शन लाभ प्राप्त किए। रविवार को मंदिर में आने वाले भक्तजनों को पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे और पंडित हेमन्त बल्लभ दुबे द्वारा लोक कल्याण के लिए द्वादश नामावली का वितरण किया। पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे और पंडित हेमन्त बल्लभ दुबे ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य के प्रारंभ में तथा संकट मुक्ति के लिए यदि भक्तजन इसका जाप करता है तो उसके सारे कार्य सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि द्वादश नामावली से सुमुखाय नम:, एकदंत नम:, कपिलाय नम:, गजकर्णकाय नम:, लंबोदारय नम:, विकटाय नम:, विघ्नाशाय नम:, विनायकाय नम:, धुमक्रेतवे नम:, गणाध्यक्षाय नम:, भालचंद्राय नम:, गजाननाय नम: का वितरण लोक कल्याण के लिए किया जा रहा है। इसके नियमित जाप से भक्तजनों को सदैव संकट से मुक्ति मिलेगी। उनका कहना है कि यह जाप नियमित रूप से किए जाने पर मनुष्य के जीवन में काफी प्रभावशाली साबित होता है।रविवार को आए श्रद्धालुओं को इसका वितरण किया गया। श्रद्धाुओं के आने का सिलसिला देर रात तक निर्बाध गति से जारी रहा।

0 comments: