यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 24, 2010

सराफा बाजार में सुरक्षा का चक्रव्यूह

सीहोर जिला मुख्यालय पर सराफा बाजार में सुरक्षा का चक्रव्यूह व्यापारियों द्वारा ही तैयार कर दिया गया है। जिले में यह पहला प्रयोग व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से किया गया है। उल्लेखनीय है कि सराफा बाजार में स्थित श्री हरि ज्वेलर्स से बीस लाख रुपए से अधिक की चोरी का मामला अभी भी सरगर्म बना हुआ है। पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जबकि गुना के एक व्यापारी का नाम स्पष्ट रूप से पकड़ाए गए चोर ने कोतवाली पुलिस को बता दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी तक नहीं पहुंच पाने के बाद से ही शहर के सराफा व्यवसायी स्वयं के कारोबार को असुरक्षित मान कर चल रहे हैं। बीच में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर दहशत का माहौल बना दिया गया था। अब 24 तारीख के फैसले को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने अपने निजी धन से सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार किया है। जिसके अंतर्गत लगभग 70 हजार रुपए से अधिक की लागत के आठ सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे ऊंचे भवनों पर लगाए गए हैं। जिससे मेन रोड से चरखा लाइन, नमक चौराहे से चरखा लाइन, गांधी रोड से चरखा लाइन तथा बड़ा बाजार से चरखा लाइन तक आने-जाने वाले सभी मार्ग कव्हर होंगे। यहां से निकलने वाले हर व्यक्ति पर इन कैमरों की छुपी हुई निगाहें रहेंगी। सराफा व्यापारी एसोसिएश्न के अध्यक्ष सतीश सोनी, महासचिव राजेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष राजीव सोनी ने बताया कि इसकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी, सभी व्यापारियों की इच्छा के चलते इस कार्य को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने भी इस कार्य में सहयोग का विश्वास दिलाया है। पदाधिकारियों ने बताया कि किसी भी घटना के समय ही इन कैमरों को देखा जाएगा। बुधवार की रात से सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरू हुआ जो गुरूवार की सुबह तक निर्बाध गति से जारी रहा। सराफा व्यापारियों द्वारा उठाए गए इस कदम की अन्य व्यापारियों द्वारा भी प्रशंसा की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अन्य व्यापारी संगठन भी यह कदम उठाएंगे।

0 comments: