यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, September 24, 2010

कांग्रेस राजनीति में पुतला दहन से उफान

सीहोर जिला कांग्रेस की शांत पड़ी हुई गतिविधियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का पुतला दहन कर दिए जाने के बाद से उफान आ गया है। अब कांग्रेस के एक गुट ने पुतला दहन कार्यक्रम की निंदा की है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा धीमान व पूर्व निर्यात निगम अध्यक्ष प्रमोद पटेल की उपस्थिति में जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सांसद अजीज कुरैशी का पुतला जलाने की घोर निंदा की गई।
इस अवसर पर प्रमोद पटेल ने कहा कि कुछ मुस्लिम पार्षदों व मुस्लिम नेताओं ने अजीज कुरैशी का पुतला जलाकर और फातिहा पढ़ने पर इस्लाम धर्म का मजाक उड़ाया है, जबकि मुस्लिम को दफन किया जाता है। इसके बाद फातिहा पढ़ा जाता है, इन नेताओं के इस कृत्य मुस्लिम भाइयों को ठेस पहुंची है। यहां जारी प्रेस नोट मे कहा गया है बैठक में पुतला दहन करने वाले इन नेताओं के खिलाफ न्यायालयीन कार्रवाई किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती धीमान ने कहा है कि जिन्हें अजीज कुरैशी में नेता बनाया, आज वे ही श्री कुरैशी की खिलाफत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस से निष्कासित किया जाए और जिला कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी से तत्काल निलंबित किया जाए, जिनकी उपस्थिति में वरिष्ठ मुस्लिम नेता का पुतला जलाया गया है। इस अवसर पूर्व युकां अध्यक्ष दामोदार राय, सुरेश गुप्ता, मुकेश सिंह ठाकुर, राजेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश राठौर, ओमप्रकाश राय, कुतुबुद्वीन शेख, शंकर खरे, भरत वारिया, संजय नामदेव, राकेश वर्मा, मनोहर यादव, डा. अनीस खान, रिजवान, सलीम कुद्दसी, सलीम सायकल, जगन्नाथ कुशवाह शामिल है

0 comments: