यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, September 16, 2010

जिला कांग्रेस कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल

  सीहोरबुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल नजर आया। सैकड़ों की तदाद में उपस्थित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी और अपने पसंद के नेता की दावेदारी की। लंबे समय से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक्षा की जा रही थी। सीहोर जिले के निर्वाचन आधिकारी के रूप में राजस्थान के विधायक प्रकाश चौधरी की नियुक्ति की गई थी, लेकिन उनका आना नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का भी दौर चल रहा था।
ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए भोपाल से ही घोषणा की जाएगी, लेकिन रविवार को अचानक जिले की राजनीति में दखल रखने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी और पूर्व कलेक्टर अरूण भटनागर के ईद मिलन के बहाने से सीहोर आने पर कांग्रेस की राजनीति में अचानक गर्मी आ गई थी। जिस तरीके से श्री कुरैशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उससे उनके तेवर साफ हो गए थे। माना जा रहा है कि उनके सक्रिय होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी को सीहोर आना पड़ा। बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक लंबे अंतराल के बाद भीड़ नजर आई। लगभग पांच सौ से भी अधिक नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा तीन घंटे से भी अधिक समय तक चलता रहा। पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकी राय ली जा रही थी, लेकिन स्थिति विचित्र होती देख जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लोगों की राय लिखित में लेना शुरू कर दी। क्योंकि कई लोगों का मानना था कि हम अपनी राय सार्वजनिक रूप से नहीं दे सकते हैं। इस पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिखकर अपनी पसंद बताई, अध्यक्ष के दावेदारों ने भी लिखित में अपना पक्ष रखा। वहीं उनके समर्थकों ने भी लिखकर अपने नेता के पक्ष में समर्थन दिया। महिलाओं ने भी अपनी दावेदारी जमकर प्रस्तुत की, यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।  गेंद प्रदेश अध्यक्ष के पाले में
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अनेकों नाम आने के कारण गेंद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के पाले में डाल दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चौधरी यूं तो जिला प्रतिनिधियों की बात सुनने आए थे, लेकिन उन्होंने मौजूद लगभग सभी लोगों की बातें सुनी। करीब ढाई घंटे तक शांति पूर्वक तरीके से वह कार्यकर्ताओं व नेताओं की बात सुनते हुए नजर आए। सीहोर का पुराना अनुभव उनके लिए काफी कड़वा होने के कारण कांग्रेस नेताओं द्वारा भी एहतियात बरता जा रहा था। बताया जाता है कि जिला कांग्रेस के 52 प्रतिनिधियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को यह बात लिख दे दी है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद का फैसला प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी द्वारा ही कराया जाए। जिसे श्री पचौरी मनोनीत करेंगे, उनका निर्णय सभी कांग्रेस नेता कार्यकर्ता शिरोधार्य करेंगे। जब हुई जमकर तकरार
बुधवार को जिला कांग्र्रेस कार्यालय में उस समय जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष तीखी तकरार हो गई, जब कुछ नेताओं द्वारा यह बात कही गई कि अल्पसंख्यक समुदाय से ही जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए। जिस पर इंका नेता दामोदार राय और अशफाक खां के बीच तकरार भी हो गर्इ्र। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चौधरी और अन्य नेताओं द्वारा इन्हें समझाइश दी गई कि सभी लोग अपनी अपनी बात को लिखकर दें, ताकि हाइकमान निर्णय कर सकें।

0 comments: