यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 27, 2010

ठहरना थे बाराती और ठहर गई पुलिस

सीहोर अयोध्या प्रकरण में फैसले की तारीख ने शहर के आम और खास वर्ग के लोगों को परेशान कर दिया है। लोगों को ऐन वक्त पर शादी कार्यक्रमों में परिवर्तन करने के लिए भी विवश होना पड़ा है। जहां पर बारात ठहरना थी वहां पर पुलिस की व्यवस्था करने से शादी का कार्यक्रम दूसरे स्थान पर करने पर विवश होना पड़ा। ईद होने के बाद से ही मुस्लिम समाज में निकाह कार्यक्रमों की शुरूआत भी हो चुकी है। विभिन्न परिवारों द्वारा यहां पर आयोजन किए जा रहे है पर उनकी तैयारियों में अयोध्या प्रकरण के फैसले ने भी दिक्कते खड़ी कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार छावनी निवासी कल्लू भाई और परूर भाई ने वैवाहिक आयोजन का कार्यक्रम स्थानीय टाउन हाल पर आयोजित किया था पर अचानक पुलिसबल के टाउन हाल में ठहरा दिए जाने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करने के लिए विवश होना पड़ा। कल्लू भाई ने बताया कि नपा द्वारा हमें सूचना भी नहीं दी गई जिससे हमें कार्यक्रम करने में दिक्कत आ रही है,अब हमने यह कार्यक्रम एमटीटी स्कूल के सामने 27 तारीख्र को आयोजित किया है जिसमें पुलिस ने सहयोग का वादा किया है।

0 comments: