यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 9, 2010

भारत भवन में करेंगे पाठ

जिले से  पहले साहित्यकार
 सीहोर. भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन पुरस्कार से सम्मानित शहर के युवा कथाकार पंकज सुबीर देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थान भारत भवन में कहानी पाठ करेंगे । जिले से वे पहले साहित्यकार है जिन्हें भारत भवन न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रण दिया गया है। साहित्यकार रमेश हठीला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत भवन न्यास द्वारा आगामी नौ तथा दस अक्टूबर को देश भर के कहानीकारों का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । आयोजन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को प्रात:दस बजे देश के कथाकार गोविंद मिश्र करेंगे । सीहोर के कहानीकार पंकज सुबीर को इस महत्वपूर्ण आयोजन में उद्घाटन सत्र में कहानी पाठ के लिये आमंत्रित किया गया है। भारत भवन न्यास द्वारा हिंदी कहानी पर आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित दो दिवसीय आयोजन में देश भर के चुनिंदा कहानीकारों को आमंत्रित किया गया है । जहां हिंदी कहानी पर विमर्श किया जायेगा। इस दो दिवसीय आयोजन में उद्घाटन सत्र में गोविंद मिश्र के उद्बोधन के पश्चात पंकज सुबीर अपना कहानी पाठ करेंगें । श्री सुबीर जिले के पहले साहित्यकार है जिन्हें भारत भवन न्यास की ओर से अवसर दिया गया है।

0 comments: