यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 8, 2010

भक्ति में लीन

 सीहोर,शुक्रवार को जिले भर में नवरात्रि महोत्सव का श्रीगणेश होगा। इस श्रीगणेश के साथ आने वाले नौ दिन धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहेंगे। सुबह-शाम मंदिरों में शंख-घड़ियाल के साथ आरती के आयोजन होंगे, वहीं रात्रि में युवक-युवतियां गरबा के माध्यम से देवी की अराधना करेंगी। नवरात्रि महोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से देवी भक्तों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को घट स्थापना और प्रतिमाओं की स्थापनाओं का सिलसिला देर रात तक चलेगा। मंदिरों में सुबह से ही भक्तजनों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। शहर के इंदिरा कालोनी स्थित 64योगिनी मरी माता मंदिर, ब्रह्मपुरी कालोनी स्थित मरी माता मंदिर, बड़ियाखेड़ी तिराहे पर स्थित शिवराध्या पीताम्बरा धाम मंदिर, शुगर फैक्ट्री चौराहा स्थित देवी मंदिर, सीवन नदी पर स्थित सिद्धदात्री मंदिर, इंग्लिशपुरा स्थित कुलकुला माता मंदिर, पान चौराहा स्थित मां शक्ति कालिका मंदिर, कोतवाली के पीछे स्थित शीतला माता मंदिर , पार्वती कालोनी सहित गंज, मंडी, कस्बा क्षेत्र में स्थित सभी देवी मंदिरों में भक्तजन पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे। इसके अलावा स्थानीय नमक चौराहा, खजांची लाइन तिराहा, सिनेमा चौराहा, सिन्धी कालोनी, गाड़ी अड्डा, कोतवाली चौराहा, बजारिया चौराहा गंज, दशहरा मैदान गंज, इंदौर नाका, भोपाल नाका,हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित आदि अन्य क्षेत्रों में माता रानी की नयनाभिरामी प्रतिमाओं की स्थापना गाजे-बाजे से पूर्ण विधि विधान के साथ की जाएगी। प्रतिमा स्थापना स्थलों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा कार्य गुरूवार को भी दिनभर चलता रहा। लगभग सभी स्थानों पर मां की भक्ति गरबा के माध्यम से भी की जाएगी।

कई तरह की साधना

- नवरात्रि में कई लोग केवल लोंग, जल, एक समय फलाहार और कई एक समय भोजन का उपवास रखेंगे।

- कई उपासक इन नौ दिनोें में बाजार का चाय पान ग्रहण नहीं करेंंगे तो कई नंगें पैर ही रहेंगे।

- युवक-युवतियों के साथ बड़ों और बच्चों द्वारा भी भगवती की आराधना की कठिन उपवास रखे जाएंगे।

- नौ दिनों में कोई मंत्र शक्ति जागृत करेगा तो कोई तंत्र साधना से भगवती की अराधना में लीन रहेगा।

- कई उपासक सारी रात जागकर आदि शक्ति जगदंबा की आराधना में लीन रहकर उपासना करेंगे।

नौ दिन बनी रहेगी मांग....

- नवरात्रि में सबसे ज्यादा मांग लाल फूल की रहेगी। मॉं को अर्पित करने के लिए फूल माला की मांग लगातार बनी रहेगी।

- नौ दिनों में धूप बती, घी, दीपक, अगरबत्ती तथा नारियल, फलों की मांग भी लगातार बरकरार रहेगी।

- इन नौ दिनों में फलहारी सामग्री राजगिरा और सिंघाड़ा आटा तथा साबुदानें की मांग भी बराबर बनी रहेगी।

- इन नौ दिनों में माता की चुनरी और डांडिये और देवी भक्ति भावना से ओतप्रोत गानों को मोबाइल मे भरवाने की मांग रहेगी।

0 comments: