यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, October 25, 2010

गायत्री मंत्र से प्रभावशाली कोई मंत्र नहीं:पुरोहित

सीहोर,राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ का स्थल भूमि पूजन पंडित अजय पुरोहित, विधायक रमेश सक्सेना तथा मप्र गौसेवा आयोग के अध्यक्ष शंकरलाल पाटीदार तथा जिले भर के प्रज्ञापीठों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पंडित अजय पुरोहित ने कहा कि गायत्री परिवार एक विश्वव्यापी संगठन है जिसका सूत्र संचालन अदृश्य शक्ति द्वारा किया जाता है। गायत्री मंत्र के समान श्रेष्ठ मंत्र न भूतकाल में था, न वर्तमान में है और न ही भविष्य में होगा। श्री पुरोहित ने कहा कि गायत्री मंत्र की साधना से आत्मजागरण हाता है। विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि सहज विश्वास नहीं होता कि कोई पारिवारिक संस्था राष्ट्रभर को जागने का कार्य कर सकती है, किन्तु गायत्री परिवार के प्रज्ञापुत्रों-प्रज्ञापुत्रियों के समर्पित प्रयासों से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि यह संस्था सारे राष्ट्र के लोगों को जागने तथा सोई प्रतिभाओं को राष्ट्रहित में नियोजित करने का कार्य भी कर रही है। कार्यक्रम में एमसी उपाध्याय, चंद्रशेखर गुरूजी, सीताराम चौधरी, प्रहलाद वर्मा, टीकाराम पटेल, जगन्नाथ पटेल, चंपालाल चंद्रवंशी, महेश विजयवर्गीय, जीवन सिंह, भागीरथ पटेल, वंशीलाल, हीरानंद पेसवानी, मोटूमल पेसवानी, रामगोपाल मुकाती, बनेसिंह दांगी, अन्नपूर्ण पालीवाल, रमीला परमार, अनीता राठौर, ओपी शैव, लक्ष्मी वर्मा तथा नगर व ग्रामों के सभी प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही। ट्रस्टी रामनारायण परमार एवं सचिव विमल तेजराज ने अतिथियों का तिलक किया। संचालन आरपी हजारी ने किया।

0 comments: