यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 9, 2010

वे भी देख सकेंगे रावणदहन

 संकट की  घड़ी में भी नेत्रदान कराकर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया
सीहोर. श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष, समाजसेवी लोकेन्द्र जैन का आज सुबह निधन हो गया वे 56 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने संकट की इस घड़ी में भी धेर्य का परिचय देते हुए नेत्रदान कराकर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया। कस्बा निवासी श्री जैन को ह्रदयाघात के कारण चिकित्सालय लाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनके पुत्र कपिल जैन ने नेत्र प्रेरक कमल झंवर के परामर्श पर उनके नेत्रदान की सहमति प्रदान की। नेत्र विशेषज्ञ डा एस के जैन तथा सहायक प्रभात जैन ने स्व. श्री जैन के नेत्र प्राप्त कर उन्हें सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा गया जहां पर दो नेत्रहीनों को यह नेत्र प्रत्यारोपित किये जाएंगे। श्री जैन की आंखों से अब दो लोगों के जीवन में रोशनी होगी और वे भी रावण दहन देख सकेंगे। स्व. जैन सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे वे श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष होने के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े हुए थे । उनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

0 comments: