यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, October 14, 2010

होस्टल की छात्राएं हुई मौसमी बुखार से पीड़ित

सीहोर, कक्षा एक से आठवीं तक की छात्राओं के लिए ग्राम जमोनिया और बरखेड़ा में होस्टल बनाए गए हैं। ग्राम जमोनिया के छात्रावास में लगभग सौ छात्राएं रहकर अध्ययन कर रही हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से यहां की छात्राएं मौसमी बुखार की शिकार हो गई हैं। बदलते मौसम की चपेट में आई लगभग एक दर्जन से अधिक छात्राओं में से छह को बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया। होस्टल में चिकित्सा सुविधा होने के बावजूद के स्वास्थ्य में अधिक खराबी आने के कारण इन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डाक्टर श्रीमती एफ कुरैशी ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। फिलहाल यह छात्राएं बुखार से ग्रस्त पाई गई हैं। चिकित्सकों के अनुसार कोई चिंता का विषय नहीं है, लेकिन जिस तरह से छात्रावास में छात्राएं बीमार हो रही हैं, उससे छात्राओं में अवश्य चिंता का माहौल देखा जा रहा है। अभिभावकों को इसकी सूचना नहीं दी गई है। अस्पताल में आई इन छात्राओं को देख लोग आश्चर्यचकित थे। उनका कहना था कि इनका उपचार होस्टल में ही कराया जाना चाहिए।विकासखंड अकादमी समन्वयक फ्रांसिसका बारा, के अनुसार   इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है, यह जनरल चैकअप था। कुछ दिनों में छुट्टियां शुरू होने वाली है,जिसके कारण यह अपने अभिभावकों के साथ घर जाएंगी। कुछ छात्राओं को बुखार भी था, इस लिए उन्हें भी दिखाया गया है।

0 comments: