यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, October 26, 2010

संतश्री के जन्मोत्सव पर जमकर झूमें श्रद्धालुजन

सीहोर, रहड़की के संत श्री सांई सतरामदासजी एवं उनके गादीसर सांई साधराम जी का जन्मोत्सव रविवार की रात को जिला मुख्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी की भजन मंडली ने ऐसा समा बांधा कि लोग झूमकर नाच उठे। रहड़की के संत सांई सतराम दास जी एवं उनके गादीसर युवा संत सांई साधराम जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम सिंधी कालोनी खेल मैदान पर आयोजित किया गया। यह आयोजन सिंधी समाज, एसएसडी मंडल और संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति एवं जय झूलेलाल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया था। आयोजन में भगत नीचल की मंडली का विशेष आर्कषण का केन्द्र बिंदु रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सांई सतराम दासजी एवं सांई कंवर राम और सांई आसुदाराम जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। भगत नीचल ने सांई सतराम और सांई कंवरराम और सांई आसूदाराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए एक से बढ़कर एक भजनोें की प्रस्तुति दी जिस पर लोग खुशी से झूमकर नाच उठे। रात दस बजे के बाद शुरु हुआ कार्यक्रम मध्यरात्रि के बाद तक चलता रहा। सिंधी समाज के लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी भाग लिया। रात में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव जादवानी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर सभी को जानकारी दी गई कि एक नवम्बर को हिन्द सिंध के सरताज संत कंवरराम साहिब की शाहदत दिवस पर रक्त दान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संत सखीबाबा आसुदाराम सेवा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर संधानी ने बताया कि सुबह जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया जाएगा इच्छुक लोग अपना पंजीयन करा सकते है। रात दस बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है।

0 comments: